scorecardresearch
 

Dragon Fruit: घर की बालकनी में इस तरह ड्रैगन फ्रूट उगा कर आप भी हो सकते हैं मालामाल

ड्रैगन फ्रूट को सबसे ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक फलों में से एक माना जाता है़. बाजार में भी इसकी कीमतें अच्छी खासी बनी रहती है. हम आपको एक तरीका बता रहे हैं, जिससे आप घर की बालकनी में ही ड्रैगन फ्रूट लगाकर बढ़िया मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
X
Grow dragon fruit in balcony
Grow dragon fruit in balcony
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रैगन फ्रूट के लिए गर्म मौसम उपयुक्त
  • दो वर्ष में मिलने लगती है पैदावार

Dragon Fruit Farming: ड्रैगन फ्रूट में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, विटामिन बी, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट पाये जाते हैं. स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होने की वजह से डॉक्टर भी इसके सेवन की सलाह देते हैं. हालांकि, इसकी खेती करने के लिए एक निश्चित जलवायु की जरूरत पड़ती है, ऐसे में हर कोई इस फल की खेती नहीं कर सकता है.

बाजार में ड्रैगन फल की कीमतें अच्छी-खासी होती है. इसको खरीदने के लिए लोगों को ठीक-ठाक पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन यहां हम आपको एक तरीका बता रहे हैं, जिससे आप घर की बालकनी में ही ड्रैगन फ्रूट लगा सकते हैं. इसके अलावा इसे बेच अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.

इस तरह के जलवायु की जरूरत

भारत में ड्रैगन फ्रूट को गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों में उगाया जाता है. इसके पौधों को उष्णकटिबंधीय जलवायु की जरूरत होती है. यानी की 25 से 35 डिग्री का तापमान इस पौधे के सबसे उपयुक्त माना जाता है. यही वजह है गर्मियों में इस पौधे की खेती की सलाह दी जाती है.

बालकनी में ऐसे लगाएं ड्रैगन फ्रूट

मध्य प्रदेश की रहने वाली साक्षी भारद्वाज ने अपने घर के अंदर ड्रैगन फ्रूट लगा रखा है. इसके अलावा उन्होंने कई तरह की देशी सब्जियों और फलों के साल विदेशी पौधों को अपने बॉलकनी में जगह दे रखी है. वह कहती हैं कि ड्रैगन के पौधे  से फसल प्राप्त करने के लिए करीब 2 साल तक का समय लगता है.

Advertisement

इस पौधे को अपने घर में लगाते हैं, तो आपको लाल मिट्टी, कोकोपीट, कम्पोस्ट और रेत को गमले में एकत्रित करना होगा. इसके बाद बाद ड्रैगन फ्रूट की कटिंग को गमले में लगा दें. फिर इस गमले को ऐसी जगह रखें जिधर धूप आती हो, धूप में इस पौधे का अच्छे से विकास होता है.

इसके बाद जब पौधा बढ़ना शुरू करे तो इसे सहारे की जरूरत होती है. इसके लिए गमले में छड़ी लगाएं और उसमें इस पौधे को बांध दें. जिससे ये पौधा नीचे नहीं गिरेगा और बर्बाद नहीं होगा. जितने बड़ी संख्या में आप गमले में ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाएंगे, फायदा भी ज्यादा होगा. खुद के सेवन के अलावा आप इसे बाजार में भी बेचकर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement