scorecardresearch
 

Manipur Pineapple: मणिपुर अनानास की दुनिया भर में धूम, 7665.42 टन तक पहुंचा निर्यात

Manipur GI Pineapple: कृषि मंत्रालय के मुताबिक साल 2021-22 में भारत ने विदेशों में 7665.42 मीट्रिक टन अनानास का निर्यात किया गया है. इसकी कुल कीमत  4.45 मिलियन यूएस डॉलर के आस पास मापी गई है. इन सबमें मणिपुर अनानास की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. कई देशों में इसके डिमांड में वृद्धि भी हुई है.

Advertisement
X
Manipur pineapple exports reach 7665 tonnes worldwide
Manipur pineapple exports reach 7665 tonnes worldwide

Manipur Pineapple Export: देश के अलग-अलग राज्यों में उगाए जा रहे कृषि उत्पाद अब पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा रहे हैं. इसी कड़ी में मणिपुर का जीआई टैग अनानास भी विदेशी बाजारों में धूम मचा रहा है. हाल ही दुबई में मणिपुर अनानास की मांग को देखते हुए लुलु हाइपर मार्केट में मणिपुर के जीआई टैग अनानास की प्रदर्शनी लगाई गई थी. 

निर्यात में हुई वृद्धि
कृषि मंत्रालय के मुताबिक साल 2021-22 में भारत ने विदेशों में 7665.42 मीट्रिक टन अनानास का निर्यात किया गया है. इस कुल निर्यात की कीमत 4.45 मिलियन यूएस डॉलर के आस पास मापी गई है. फिलहाल, मणिपुर के इस आनानास की डिमांड दुबई, नेपाल, कतर, अमेरिका, भूटान, बेल्जियम, ईरान, बहरीन, ओमान, मालदीव जैसे देशों में भी तेजी से बढ़ी है.

आमदनी का बेहतरीन जरिया
मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में किसानों के लिए अनानास की खेती अच्छी आमदनी का जरिया है. यही वजह है कि अनानास का निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि किसानों की भी आय में ठीक-ठाक इजाफा हो सकता है. 

कहां होती है इसकी खेती
फिलहाल अनानास की खेती हर जगह होने लगी है. लेकिन आमतौर में इसके बलुई दोमट मिट्टी या रेतीली दोमट भूमि अच्छी मानी जाती है. इसके लिए मिट्टी का पी.एच. मान 5 से 6 के बीच होना चाहिए. वहीं जिन इलाकों में नमी युक्त मध्यम गर्म जलवायु होती है वहां इसकी खेती पूरे बारह महीने की जा सकती है, अन्यथा साल में 2 बार इसकी खेती की जा सकती है.

Advertisement

बढ़िया है मुनाफा
कई तरह के रोगों में अनानास के सेवन के चलते बाजार में इसकी मांग बेहद ज्यादा है. बाजार में यह फल तकरीबन 150 से 200 रुपये प्रति किलो बिक ही जाता है. ऐसे में अगर प्रति हेक्टेयर किसान 30 टन अनानास का भी उत्पादन करें तो लाखों का मुनाफा कमा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement