scorecardresearch
 

गांव में पीने तक का नहीं था पानी, इस किसान ने अकेले खोद डाला 32 फीट गहरा कुआं

गुजरात के डांग जिले में ठीक-ठाक बारिश के बाद भी जल से संकट से जूझना पड़ता है. पहाड़ी और चट्टानी इलाके के कारण बारिश का सारा पानी समुद्र में बह जाता है. ऐसे में यहां के लोगों को रोजाना उपयोग के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए भी इन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है. .

Advertisement
X
Gujarat farmer alone dug 32 feet deep well
Gujarat farmer alone dug 32 feet deep well
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अधिकतर आबादी खेती-किसानी पर निर्भर
  • पीने के पानी का भी है भारी संकट

गुजरात के कई जिले भयंकर जल संकट से जूझ रहे हैं. यहां के कई जिलों में ठीक-ठाक बारिश होती है, लेकिन पहाड़ी और चट्टानी इलाकों की वजह से बारिश का पानी रुकता ही नहीं है. यहां के डांग जिले में हर मॉनसून में तकरीबन 125 इंच बारिश दर्ज की जाती है लेकिन पहाड़ी और चट्टानी इलाके के कारण बारिश का सारा पानी समुद्र में बह जाता है.

अच्छी बारिश होने के बाद भी जल संकट

इतनी अच्छी खासी बारिश के बाद भी यहां के लोगों को पानी के लिए बेहद संघर्ष करना पड़ता है. रोजाना उपयोग के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए भी इन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यहां की ्अधिकतर आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है. ऐसे पानी की पर्याप्त व्यवस्था ना होने की वजह से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है.

बुजुर्ग किसान ने अकेले ही खोद डाला कुआं

वासुरणा गांव के 60 वर्षीय किसान गंगाभाई पवार 20 साल से गांव में सरपंच से कुएं के लिए मदद की मांग कर रहे थे. हालांकि, उनके सरपंच से लेकर प्रशासन द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की गई. इसके बाद गंगाभाई ने खुद कुआं खोदना शुरू कर दिया. पहली बार कुआं खोदने पर नीचे पत्थर निकला, दूसरी तीसरी ,और चौथी बार भी पानी की जगह पत्थर ही मिले, लेकिन बिना हार माने गंगाभाई ने पांचवां कुआ खोदना शुरू किया रात-दिन एक करके 2 साल की मेहनत के बाद आखिर पांचवें कुएं में 32 फीट की गहराई पर पानी निकला.

Advertisement

गांव की सरपंच गीताबेन गावित ने गंगाभाई की कड़ी मेहनत की सराहना की और बधाई दी, गांव के अर्जुन बागुल ने कहा कि ये कुआं न केवल गंगाभाई के बल्कि सारे गांव की प्यास बुझाएगा. अब जबकि इस किसान गंगाभाई ने अपनी मेहनत से कुआं खोदकर पानी निकाला है, तो इस कच्चे कुएं को पक्का करने लिए पैसे की जरूरत पैदा हो गई है देखना होगा कि सरकार इस मांग को पूरा करती है या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement