scorecardresearch
 

जीएम मस्टर्ड पर मचे बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दी ये सलाह

पर्यावरण मंत्रालय बायोटेक नियामक जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रेजल कमेटी द्वारा जीएम सरसों की खेती को मंजूरी मिलने के बाद से ही विवाद छिड़ा हुआ है. ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से इस हाइब्रिड फसल की खेती को मंजूरी देने से फिलहाल रुकने को कहा है.

Advertisement
X
GM mustard
GM mustard

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की बायोटेक नियामक जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रेजल कमेटी जेनेटिकली मॉडिफाइड सरसों की व्यवसायिक खेती को मंजूरी दे चुकी है. इस मंजूरी को लेकर कई किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कमेटी के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी.

जीएम सरसों की खेती को लेकर याचिका में कही गई ये बात

सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत 2012 में स्थापित टेक कमेटी ने विशेष रूप से जीएम फसलों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी. इस तरह की फसलें जैव सुरक्षा और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हैं. याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पर्यावरण मंत्रालय के बायोटेक नियामक जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रेजल कमेटी ने अक्टूबर में जीएम सरसों की फसल को मंजूरी दे दी है. इससे देश की जैव विविधता को गंभीर नुकसान हो सकता है.

केंद्र ने क्या दिया जवाब

केंद्र सरकार ने एडिशनल सॉलीसिटर जनरल के जरिए सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वो मंजूरी और प्रक्रिया से 'संबंधित दस्तावेज' कोर्ट के सामने प्रस्तुत करेगी. जज दिनेश माहेश्वरी और सुधांशु धूलिया की अदालत ने केंद्र से इस हाइब्रिड फसल की खेती को पूरी तरह से मंजूरी देने से फिलहाल रुकने को कहा है.इस मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट 10 नवंबर को सुनवाई करेगा.

Advertisement

कैसे तैयार हुआ जीएम मस्टर्ड सरसों

जीएम मस्टर्ड को भारतीय किस्म वरुणा की क्रॉसिंग पूर्वी यूरोप की किस्म अर्ली हीरा – 2 से करा कर तैयार किया गया है. दावा किया गया है कि DMH-11 की उपज वरुणा से 28 प्रतिशत ज्यादा पाई गई. सरकार की मानें तो इससे खाद्यान तेलों के निर्यात में भी तेजी से इजाफा होगा.

क्या कह रहे किसान संगठन

वहीं कई किसान संगठनों का कहना है कि जीएम सरसों के सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा. इसके अलावा शहद उत्पादन का व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो जाएगा. मधुमक्खी पालन से जुड़े किसान बड़ी संख्या में बेरोजगार होंगे. दावा ये भी किया जा रहा है कि शहद के निर्यात में बहुत बड़ी गिरावट आ सकती है. दरअसल, चिकित्सकीय गुणों की वजह जीएम मुक्त सरसों के शहद की मांग विदेशों में ज्यादा है.

 

Advertisement
Advertisement