बिहार में महिला किसानों के दिन अब बदलने वाले हैं. इसके लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही हैं. महिला किसानों की आय बढ़ सके इसके लिए राज्य सरकार ने उनसे अंडा मशरूम और शहद खरीदने का फैसला किया है. इसके लिए बिहार कृषि विभाग द्वारा रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है.
बिहार में बढ़ रहा है मशरूम और शहद का उत्पादन
कृषि विभाग सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार ने बिहार सरकार के चौथे कृषि रोड मैप की चर्चा करते हुए कहा कि कृषि जगत में महिलाओं का योगदान पहले से बढ़ा है. यह महिला किसानों की ही कोशिशों का नतीजा है कि बिहार मशरूम और शहद के उत्पादन में देश के अंदर अग्रणी राज्य बनता जा रहा है.
महिला किसानों के सामने कई चुनौतियां
बता दें कि इस दौरान महिला किसानों की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए कृषि विभाग सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार ने कहा कि उनके सामने परिस्थितियां काफी विपरीत है. खुद के नाम जमीन न होने से महिला किसानों को आसानी से लोन भी नहीं मिल पा रहा है.इसके बावजूद महिलाएं अपने स्तर पर मशरूम और शहद उत्पादन के अलावा बकरी पालन, अंडा उत्पादन और दूध उत्पादन में अच्छे नतीजे दे रही हैं.
कृषि रोड मैप बनाए जा रहे हैं
बिहार में हो रहे अधिक उत्पादन को मूल्य संवर्द्धन की ओर ले जाने के लिए उद्योग विभाग मदद से चौथे कृषि रोड मैप में कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं. बिहार के किसानों की तरफ से जिस अंडे का प्रोडक्शन किया जा रहा है उसकी खरीद सरकार करेगी बिहार के आंगनवाड़ी केन्द्रों मिलने वाले भोजन में हफ्ते में दो दिन अंडे को शामिल किए जाने का फैसला किया गया है.
(पटना से शशि भूषण की रिपोर्ट)