scorecardresearch
 

कई किसानों की किस्मत बदल चुकी है ये फसल, एक बार के खर्च में जिंदगी भर का मुनाफा

बांस की फसल करीब 40 से 70 साल तक जिंदा रहती है. सरकार की तरफ से इस फसल के लिए सब्सिडी भी दी जाती है. कागज निर्माताओं के अलावा बांस का उपयोग कार्बनिक कपड़े बनाने के लिए किया जाता है, जो कपास की तुलना में अधिक टिकाऊ होते हैं. कई सजावटी वस्तुएं भी इसकी लकड़ी से बनाए जाते हैं.

Advertisement
X
Bamboo Farming
Bamboo Farming

देश की एक बड़ी आबादी सिर्फ खेती-किसानी के जरिए अपना पेट पालती है. ये काम ज्यादा प्रॉफिट वाला नहीं है, इसको लेकर एक आम धारणा बन गई है. हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है. कई किसान मुनाफे वाली फसलों की खेती कर बढ़िया आमदनी हासिल कर रहे हैं. बता दें कि बांस के बने प्रोडक्ट की भी मार्केट में अच्छी डिमांड है. ऐसे में किसान इस पेड़ की खेती कर बंपर मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

बनाई जाती हैं कई तरह के प्रोडक्ट

सरकार की तरफ से इस फसल के लिए सब्सिडी भी दी जाती है. कागज निर्माताओं के अलावा बांस का उपयोग कार्बनिक कपड़े बनाने के लिए किया जाता है. साथ ही कई सजावटी वस्तुओं के लिए भी बांस का उपयोग किया जाता है.

प्रति हेक्टेयर 1500 लगाए जा सकते हैं

बांस को खेतों में कटिंग या राइजोम के जरिए लगाया जाता है. प्रति हेक्टेयर आप इसके तकरीबन 1500 पौधे लगा सकते हैं. इसकी फसल तैयार होने में 3 साल तक का समय लेती है. वहीं, प्रति पौधे इस खर्च आपको 250 रुपये पड़ता है. फिर तीन से 4 साल में आपको 4 लाख तक का मुनाफा हासिल हो सकता है. 

40 से 70 साल तक मुनाफा

बांस की फसल की सबसे खास बात है कि ये 40 साल तक चलती रहती है. कटाई के बाद भी ये दोबारा बढ़ जाती है. चार सालों बाद आप इससे हर साल मुनाफा कमा सकते हैं. अधिक ध्यान देने पर ये पेड़ 70 सालों तक भी जिंदा रह सकते हैं.

Advertisement

खेती के लिए भूमि 

इसकी खेती के लिए जमीन तैयार करने की आवश्यकता नहीं होती है. बस इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत अधिक रेतीली नहीं होनी चाहिए. आप 2 फीट गहरा और 2 फीट चौड़ा गड्ढा खोदकर इसकी रोपाई कर सकते हैं. साथ ही बांस की रोपाई के समय गोबर की खाद का प्रयोग कर सकते हैं. रोपाई के तुरंत बाद पौधे को पानी दें और एक महीने तक रोजाना पानी देते रहें. 6 महीने के बाद इसे सप्ताह के सप्ताह पानी दें. ध्यान रखें अत्यधिक ठंड वाली जगहों पर इसकी खेती न हो रही हो.

लाखों का मुनाफा

बांस से बने प्रोडक्ट्स की काफी ज्यादा मांग है. बांस की लकड़ियां बेच आप सालाना 4 से 5 लाख का मुनाफा कमा ही सकते हैं. इसके अलावा आप लकड़ियों का उपयोग कर कई तरह की वस्तुएं घर पर बनाकर बेच सकते हैं. इससे आपका मुनाफा कई गुना बढ़ जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement