अंदाज मस्त-मौला लेकिन फैसले ऐसे कि दुनिया हैरान रह जाए. ये खूबियां हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की. एक पत्रकार से प्रधानमंत्री बने बोरिस ने वो कर दिखाया, जिसमें उनके पहले के प्रधानमंत्री नाकाम रहे. कुछ ऐसा की काम किया डोनाल्ड ट्रंप ने. अमेरिका के चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कम नहीं हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गिनती भी दुनिया के शक्तिशाली नेताओं में होती है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के ताकत को कौन नहीं जानता. देखिए दुनिया के अलग-अलग नेताओं की कहानी, तेज के खास कार्यक्रम, में.