ईरान में इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद अब नए राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है. चर्चा है कि ईरान में 28 जून को राष्ट्रपति चुनाव होंगे. इसके लिए हेड ऑफ स्टेट यानी ईरान के सुप्रीम लीडर अल खामनेई की मंजूरी भी मिल गई है. इससे पहले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.