अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल की घोषणा कर दी है. साथ ही ट्रंप ने राजधानी के पुलिस विभाग को भी केन्द्रीय नियंत्रण में ले लिया है. राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि वॉशिंगटन में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए यह कदम उठाया गया है, इसके लिए वॉशिंगटन की सड़कों पर ट्रंप ने पुलिस अधिकारियों,और 800 नेशनल गार्डस् की भी तैनाती कर दी है.