रूस-यूक्रेन जंग 64वें दिन में प्रवेश कर गया है लेकिन खारकीव की किस्मत बदली नहीं है. रूस ने एक बार फिर खारकीव पर मिसाइल हमला किया है जिसमें एक शख्स के मारे जाने की खबर है. जब हमला हुआ तो खारकीव में रहने वाली तेतयाना मौके पर मौजूद थीं. रूस के हमलों ने खारकीव को मलबे के शहर में बदल दिया है. 24 फरवरी को जंग शुरू होने के बाद से ही खारकीव रूस के निशाने पर है. रूस यहां अपनी मर्जी से जब चाहे मिसाइल और रॉकेट दाग देता है. यूक्रेन के अहम बंदरगाह शहर खेरसन के प्रीडम स्क्वैयर पर रूसी फौज के जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े.
The Russia-Ukraine war has completed 64 days. Russia has once again launched a missile attack on Kharkiv, in which one person is reported to have died. Kharkiv has been a target of Russia ever since the war started on 24 February. Watch this report.