scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में हर तरफ बस मौत का मंजर, देखें ड्रोन कैमरों में क्या आया नजर

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में हर तरफ बस मौत का मंजर, देखें ड्रोन कैमरों में क्या आया नजर

24 फरवरी को रूस की ओर से शुरू हुआ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन, यूक्रेन पर कहर की तरह बरसा. यूक्रेन इसे रूस की घुसपैठ बताता रहा, रूस की ओर से थोपी गई जंग कहता रहा और रूस इसे स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन बताता गया. शब्द चाहे जो भी चुना गया हो,जंग का परिणाम केवल तबाही निकला. इस युद्ध को 60 दिन हो चुके हैं. और इन 60 दिनों में हमने आपको रूस की ओर से हो रही खतरनाक बमबारी की तस्वीरें और तबाह हो रहे यूक्रेन की ग्राउंड रिपोर्ट्स दिखाई हैं. चलिए हम आपको ड्रोन कैमरे के नजर से यूक्रेन में युद्ध से आई तबाही की दर्दनाक तस्वीरें दिखाते हैं।. ये तस्वीरें गवाह हैं कि जंग को जब तक टाला जा सके तब तक उसे टाला जाना चाहिए, बातचीत से रास्ता निकाला जाना चाहिए क्योंकि जंग के बाद की तस्वीरें हमेशा दर्दनाक ही होती हैं.

Let Shows you through the eyes of a drone camera painful pictures of the devastation caused by the war in Ukraine. These pictures are testimony that war should be postponed till it can be avoided, dialogue should be taken out because the pictures after the war are always painful.

Advertisement
Advertisement