नॉर्वे में हुए धमाके के समय का एक सीसीटीव फुटेज जारी किया गया है. ये सीसीटीवी तस्वीरें एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर की हैं. धमाका इतना ज़बरदस्त था कि जैसे ही धमाका हुए स्टोर का सामान गिर गया और सब लोग बाहर की ओर भागे लेकिन ब्लास्ट के बाद मची तबाही को देख डर के मारे लोग वापस स्टोर में आ गए.