लश्कर-ए-तैयबा और जमात का आतंकवादी रज़ुल्लाह निज़ाम उर्फ़ अबू सैफुल्लाह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मथली शहर में अज्ञात हमलावरों द्वारा मार दिया गया. अबू सैफुल्लाह भारत में तीन बड़ी आतंकी वारदातों का मास्टरमाइंड था. 2005 में बेंगलुरु, 2006 में नागपुर और 2008 में रामपुर (यू.पी.) में सी.आर.पी.एफ कैंप पर हमला, जिसमें सात जवान शहीद हुए थे.