डोकलाम मसले को लेकर लगातार भारत को धमकी देने वाला ड्रैगन आखिरकार इतनी आसानी से पीछे क्यों हट गया? इस सवाल ने विदेश मामलों के जानकारों को भी उलझा दिया है. हालांकि दोनों देशों की मीडिया इसको अपने-अपने देश की कूटनीतिक जीत बता रहा है. माना जा रहा है कि बेहद महत्वकांक्षी चीन ने खास रणनीति के तहत डोकलाम विवाद को टाला है. आइए हम आपको बताते हैं कि डोकलाम से चीन के पीछे हटने की क्या रहीं असली वजहें...