ये कहानी आज से ढाई हजार साल पुरानी है. दुनिया के नक्शे पर एक देश है. जिसका नाम है. इटली ग्रीक साम्राज्य का गढ़. इसी का हिस्सा है दक्षिण में स्थित एक शहर वेलिया. इटली सरकार की मानें तो वेलिया शहर एक पर्यटन स्थल है. यहां से कुछ दूरी पर टायरेनियन समुद्र में एक बड़ी जंग हुई थी. इसमें ग्रीक साम्राज्य की सेना ने एट्रोस्केन सेनाओं और उनके कार्थजेनियन सहयोगियों को मात दी थी. अब यहां पुरातत्वविदों को ग्रीक सभ्यता के दौरान की दो हेलमेट और एक दीवार मिली है.