scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिका के North Carolina में गोलीबारी, 6 लोगों की मौत

अमेरिका के North Carolina में गोलीबारी, 6 लोगों की मौत

अमेरिका में एक बार फिर हथियारों का कहर देखने को मिला है. यहां के नॉर्थ कैरोलिना में अंधाधुंध फायरिंग हुई है. जिसमें अब तक 6 लोगों के मौत की खबर सामने आई है. साथ ही एक पुलिसकर्मी के भी मारे जाने की जानकारी है. फिलहाल हमले की मंशा का पता नहीं चल पाया है. इस घटना के साथ ही अमेरिका में गन वॉयलेंस को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग फिर तेज हो गई है.

At least six people, including a police officer, were killed in a shooting in North Carolina on Thursday night. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement