एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, वहीं अब कई देशों में लॉकडॉउन लगभग हटा दिया गया है. इस बीच स्कूल खोलना भी गंभीर मुद्दा है. भारत में में स्कूल खोलने का मामला फंसा नजर आ रहा है.देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अभी ये गंभीर मुद्दा है. यूनेस्को के अनुसार, 135 देशों ने स्कूल खोल दिए हैं वहीं 25 देशों में अभी भी स्कूल बंद पड़े हैं. कोरोना के बढ़ते संकट के बीच विदेशों में स्कूल खुलने को लेकर कई नियम लागू किए गए हैं. यहां सख्त नियमों के साथ स्कूल खोले गए हैं. फ्रांस में कोरोना के मामलों के अनुसार स्कूल खोले जा रहे हैं. देखिए ये वीडियो.