सउदी अरब के एक गे प्रिंस की वो तस्वीर सामने आ गई है, जिसमें वो होटल के लिफ्ट में अपने नौकर की बेरहमी से पिटाई करता हुआ दिख रहे हैं. सउदी अरब के अरबपति किंग के पोते सउद अब्दुलअजीज बिन नासिर अल सअद पर अपने इसी नौकर की हत्या का आरोप है. सीसीटीवी में कैद ये तस्वीर नौकर की मौत से कुछ दिनों पहले की है.