scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए रूसी मिसाइल! सामने आए VIDEO

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए रूसी मिसाइल! सामने आए VIDEO

यूक्रेन पर रूसी हमला जारी है. कीव पर रूस की तरफ से क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइल से हमला हो रहा है. यूक्रेन की राजधानी कीव से भयानक धमाके की खबर आ रही हैं. कल रात तक रूसी सेना कीव के करीब पहुंच गई थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति के मुताबिक हमले में यूक्रेन में अब तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है और 316 लोग घायल हो चुके हैं. उधर यूक्रेन ने रूस के 800 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन के मुताबिक रूप से सात एयरक्राफ्ट मार गिराए जबकि तीस से ज्यादा रूसी टैंकों को तबाह कर दिया है. देखें वीडियो.

According to the Ukrainian president, so far 137 people have died in Ukraine and 316 people have been injured in attack. On the other hand, Ukraine has also claimed to have killed more than 800 Russian soldiers. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement