इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की शांति वार्ता हुई. इस दौरान यूक्रेन के रक्षामंत्री ने रूस के सामने संपूर्ण युद्धविराम का प्रस्ताव रखा. तुर्किए की मध्यस्थता में रूस के मुख्य पक्षकार मेडेंस्की ने सिर्फ कुछ इलाकों में 2-3 दिनों के सीजफायर पर सहमति जताई. युद्धकैदियों की अदला-बदली पर दोनों देश राजी हुए. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.