scorecardresearch
 
Advertisement

तबाही का सफेद सिग्‍नल दे रहा आर्किटिक!

तबाही का सफेद सिग्‍नल दे रहा आर्किटिक!

आर्किटिक महासागर को दुनिया का ‘एसी’ कहा जाता है, ये महासागर दुनिया की हिफाजत करता है. लेकिन आर्किटिक महासागर की बर्फ की मोटी चादर के नीचे दबी है एक न्‍यूक्लियर पनडुब्‍बी. इस पनडुब्‍बी में परमाणु बम के बराबर रेडियो एक्टिव पदार्थ है और ये पदार्थ समुद्र के पानी में घुलता जा रहा है. यकीन मानिए ये खतरा किसी एटम बम से कम नहीं है.

Advertisement
Advertisement