एक तरफ रूस में जहां आग ने हजारों एकड़ के जंगल को राख में बदल दिया है. वहीं इंडोनेशिया के जंगलों में लगी आग के कारण करीब 23 लाख की आबादी धुएं में जीने को मजबूर है. आग इतनी भयानक है की रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आग पर काबू पाने के लिए सेना को इस काम में लगा दिया है. वहीं तेज हवाओं के कारण फैल रही आग की वजह से धुएं ने पूरे इलाके को ढक दिया है. जिससे रूस के कई इलाके औऱ दक्षिण-पश्चिमी साइबेरिया में लगभग 16 लाख की आबादी के साथ कई शहरों में लोगों को सांस लेने दिक्कत हो रही है.
Hundreds of wildfires are torching huge swaths of Siberia after an unusually hot and dry summer. Forest burned for high tempreture. On the other side the west coast of Peninsular Malaysia and western Sarawak have begun to experience haze due to forest fires in Indonesia. Watch video.