रूस और यूक्रेन के बीच चल रही शांति वार्ता के दौरान अचानक स्थिति गंभीर हो गई जब 9 जनवरी को रूस ने ओरेश्निक नामक परमाणु क्षमता वाली लेकिन खाली वारहेड वाली मिसाइल से यूक्रेन पर हमला किया. यह हमला मुख्य रूप से यूरोप को चेतावनी देने के लिए माना जा रहा है. इस हमले ने अमेरिका और ब्रिटेन में चिंता और गुस्सा पैदा कर दिया है.