रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच गुरुवार को फोन पर बातचीत हुई. ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने के बाद पुतिन के साथ यह उनकी छठी बातचीत थी. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कर दिया है कि रूस यूक्रेन में अपने लक्ष्य को हासिल किए बिना पीछे नहीं हटेगा.