सीरिया में बीते कुछ दिनों से फिर उथल-पुथल मची है. यहां विद्रोही समूहों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ मानो जंग छेड़ दी है और अब तक देश के कई अहम हिस्से को कब्जा चुके हैं, जिसमें अलेप्पो शहर प्रमुख है. इस बीच अमेरिका-रूस का हस्तक्षेप भी देखा गया है, जहां विद्रोहियों को अमेरिका का समर्थन है तो असद शासन को रूस सपोर्ट कर रहा है.