ब्रिटेन के शाही परिवार के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस ने शुक्रवार को घोषणा की कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार के सात दिन बाद तक शाही परिवार शोक मनाएगा. ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 70 साल तक शासन करने के बाद बृहस्पतिवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया. वह 96 वर्ष की थीं. महारानी के अंतिम संस्कार की तारीख अभी तक निर्धारित नहीं हुई है. बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, "महारानी के निधन के बाद राजा की इच्छा है कि शाही शोक की अवधि महारानी के अंतिम संस्कार के सात दिन बाद तक रहेगी."