पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की हुकूमत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. हजारों की तादाद में लोग इस्लामाबाद की ओर कूच कर रहे हैं. इमरान से आजादी पाने के लिए पाकिस्तान की सड़कों पर आजादी मार्च निकाला जा रहा है. अगर इमरान ये समझ रहे हैं कि मौलाना का मार्च सुर्खियां बटोरने की कोशिश भर है तो ये उनकी गलतफहमी होगी. इतिहास गवाह है कि बेनजीर भुट्टो से लेकर मुशर्रफ तक की सत्ता को मौलाना हिला चुका है. अब बारी इमरान खान की है. देखें ये रिपोर्ट.