रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस की सेना ने वॉर के दौरान यूक्रेन में भीषण तबाही मचाई है. कई शहर तबाह कर दिए हैं. यूक्रेन पर रूस ने हमला और तेज दिया है. जंग के 57वें दिन रूसी सेना मे खारकीव में मिसाइल से हमला किया. हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 19 लोग घायल हो गए. वहीं, यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि 22 अप्रैल को डोनबास में यूक्रेनी सेना ने करीब 50 रूसी उपकरण तबाह कर दिए. इसमें 9 टैंक, 3 आर्टिलरी सिस्टम, 18 यूनिट बख्तरबंद वाहन, एक बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 13 यूनिट व्हीकल और एक टैंकर आदि शामिल हैं. इसके साथ ही यूक्रेन ने कहा कि यूक्रेनी सुरक्षाबलों ने डोनबास में 8 रूसी हमलों को असफल कर दिया. आजतक संवाददाता मौसमी सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट देखिए.
The Russian forces intensified its attack on Saltivka, a large residential area in Ukraine's Kharkiv, with millions of residents leaving the city amidst Moscow’s growing offensive in eastern Ukraine. Watch ground report from Kharkiv.