दवाओं की आदत ने माइकल के शरीर को जर्जर कर दिया. वो सूखकर कांटा हो गया और अपने आखिरी वक्त में वो जीता-जागता कंकाल बन चुका था. दवाओं की आदत उसे सालों पहले लग गई थी, जब उसने अपने शरीर के साथ प्रयोग करना शुरु किया.