इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल का दौरा किया. यहां बाइडेन ने पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की. साथ ही साथ बताया कि अमेरिका हर वक्त उनके साथ है. तो वहीं नेतन्याहू ने बताया कि बाइडेन और उनके बीच क्या बात हुई. देखें.
President Biden visited Israel during the ongoing war between Israel and Hamas. Here Biden met PM Netanyahu. Also told that America is with them all the time. So Netanyahu told what happened between Biden and him.