इजरायल-हमास की जंग अब सिर्फ इन दो पक्षों में नहीं रही गई है. इस लड़ाई कई देश और समूह कूद गए हैं. इजरायल के खिलाफ जंग में एक और मोर्चा खुल गया है. हमास के बाद हिज्बुल्ला और अब हूती. तीनों इजरायल के खिलाफ जंग में उतर गए हैं.