अमेरिका के न्यू ऑर्लियन्स में नए साल के जश्न के दौरान एक संदिग्ध आतंकी हमला हुआ. एक ट्रक ने भीड़ में घुसकर लोगों को रौंद दिया, जिसके बाद चालक ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायल हुए. संदिग्ध की पहचान 42 वर्षीय शमसुद्दीन बाहर के रूप में हुई है, जो शूटआउट में मारा गया. जांच में ट्रक से आईएसआईएस का झंडा, हथियार और आईईडी मिले हैं. एफबीआई इस हमले की जांच कर रही है और इसके आईएसआईएस से संबंध की पुष्टि की जा रही है.