ईरान की राजधानी तेहरान की एक मेडिकल क्लीनिक में हुए धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. यह धमाका सीना अतहर क्लीनिक में हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में 10 महिलाएं बताई जा रही हैं जो क्लीनिक में इलाज कराने आई थीं. इस बात की भी आशंका ज़ाहिर की जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. ईरान की सरकारी मीडिया ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से ख़बर दी है कि यह धमाका गैस लीक होने के कारण हुआ है.