पाकिस्तान के बौखलाने की एक बड़ी वजह घर में चल रहा झगड़ा है. इसकी वजह से पाकिस्तान रोज शर्मिंदा हो रहा है. पाकिस्तान ये देखकर चिढ़ रहा है कि भारत का दुनिया में जहां दबदबा बढ़ रहा है तो वो अपना घर नहीं संभाल पा रहा. सेना और इमरान की जंग में आज इमरान को तगड़ा झटका लगा और उनकी पार्टी की वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी ने पार्टी और राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया.
Watch this video to know why and how Imran Khan's Party is suffering because of army.