इमरान की हार के साथ ही विदाई पर मुहर लगी तो पाकिस्तान की सियासत में आरोप प्रत्यारोप भी खूब लगे. देर रात नेशनल एसेंबली में पूरा विपक्ष गदगद दिखा तो इमरान की पार्टी के ज्यादातर सांसदों ने कार्यवाही के खिलाफ बगावती मूड बनाए रखा. पाकिस्तान में इमरान युग का अंत आधी रात को होगा, किसी ने सोचा नहीं था. खुद इमरान ने भी ऐसी उम्मीद नहीं की होगी कि वो अपने वादों को भी तोड़ देंगे. आप सोचेंगे आखिर वो कौन सा वादा था जिसे इमरान ने निभाया नहीं. आइये आपको सुनाते हैं क्या कहा था इमरान खान ने जिससे वो मुकर गए.