अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के कुर्रम का छोटा सा शहर पाराचिनार ही है वो शहर जिसमें ओसामा के छिपे होने का दावा किया गया है औऱ पाराचिनार की दो इमारतें जो हो सकती है ओसामा का बंगला. लेकिन एक बार फिर ओसामा के भाग निकलने की आशंका जताई जा रही है.