क्या आपने कभी जमी हुई नदी देखी है. पोलैंड में ठंढ की मार ऐसी पड़ी है कि पूरी की पूरी नदी बर्फ में तब्दील हो गई है. पोलैंड समेत पूरा यूरोप इस वक्त भारी बर्फबारी की चपेट में है. हालात ऐसे हैं कि पूरा महाद्वीप अभी सफेद नजर आ रहा है.