अमेरिका में दिवाली की तैयारियां चरम पर हैं. वॉशिंगटन डीसी के हेरिटेज इंडिया फेस्टिवल में एनआरआई कैसे दिवाली मना रहे हैं, इसकी झलक हमें मिली. इस फेस्टिवल में दिवाली से जुड़ी कई चीज़ें उपलब्ध हैं, जैसे पूजा पाठ की सामग्री, एथनिक कपड़े, मिठाइयां और अन्य पकवान. एनआरआई दिवाली की तैयारियों में कैसे जुटे हैं, इसका एक्सक्लूसिव दर्शन आपको दिखाया जाएगा. VIDEO