दुनिया भर की निगाहें इस समय एशिया की ओर टिकी हुई हैं. जब से अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान पहुंचीं, तभी से एशिया में युद्ध छिड़ने का खतरा मंडरा रहा है. नैंसी तो वापस लौट गईं लेकिन युद्ध का खतरा अब तक नहीं टला. उधर चीन भारत की चुप्पी पर बौखलाया हुआ है. भारत लद्दाख में चीन की मनमानी का विरोध करके उसे आइना दिखाने में जुट गया है. जल्द ही ये भी संकेत दिए जा चुके हैं कि LAC पर अमेरिका और भारत के सैनिक एक साथ मिलकर चीन का मुकाबला करेंगे. भारतीय पक्ष ने चीन से दो टूक कहा कि वो वायु क्षेत्र के उल्लंघन जैसी उकसाने वाली गतिविधियों से परहेज करे. देखें ये वीडियो.
China is furious at India's silence on the Taiwan issue. India has started protesting against China's arbitrariness in Ladakh. Soon the soldiers of America and India will fight China together on the LAC. Watch this video.