बिलावल भुट्टो ने आज खुद को आतंकवाद के पीड़ित के तौर पर दिखाया. लेकिन सच ये है कि बेनजीर भुट्टो वो नेता थीं जिन्होंने कश्मीर घाटी में आतंकवाद के बीज बोए. उसे धर्म और कट्टरता की खुराक देकर पाला पोसा लेकिन आखिर में वो उसी आतंक का शिकार बनीं. जिन आतंकवादियों को बेनजीर कभी अपना बच्चा कहती थीं. वहीं उनकी मौत के जिम्मेदार बने. देखें ये वीडियो.
Bilawal Bhutto today showed himself as a victim of terrorism. But the truth is that Benazir Bhutto was the leader who sowed the seeds of terrorism in the Kashmir Valley. Watch this video to know more.