बांग्लादेश में मंदिरों, पंडालों और हिंदुओं पर हमले को लेकर भारत में जबरदस्त गुस्सा और रोष है. शहर-शहर में प्रदर्शन हो रहे हैं, हिंदुओं की रक्षा की मांग की जा रही है. मंदिरों की सुरक्षा की गुहार की जा रही है, चिट्ठियां लिखी जा रही है, प्रधानमंत्री से अपील की जा रही है. शुक्रवार को हमलावरों ने नोआखाली में इस्कॉन मंदिर पर हमला बोला. बांग्लादेश के नोआखाली में जिस इस्कॉन मंदिर पर हमले हुए, उसके प्रवक्ता ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की. उन्होंने हमले के बारे में बताया, उसकी तस्वीरें दिखाई. इस्कॉन के प्रवक्ता ने बताया कि कैसे लोगों ने मंदिरों पर हमला किया और सब कुछ तहस-नहस कर दिया. देखें वीडियो.
People in India are angry over the attack on temples, pandals, and Hindus in Bangladesh. On Friday, the attackers attacked and vandalized the ISKCON temple in Noakhali. The spokesperson of the ISKCON temple of Noakhali, Bangladesh spoke exclusively to Aaj Tak and told about the attack, showed some pictures. Watch the video.