दुनिया में नए साल का आगाज हो चुका है और ऑकलैंड इस समय 2010 के जश्न में डूबा हुआ है. अभी भारत में दिन ढलने का इंतजार हो रहा था तब ऑकलैंड में घड़ी की सूई रात के बारह बजे पर पहुंच चुकी थी. इसके साथ ही लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी और शुरू हो गया एक दूसरे को हैपी न्यू इयर कहने का सिलसिला.