कुदरत का कहर दुनिया के चार हिस्सों में बरप रहा है, लेकिन कुदरत ने सबसे बड़ी तबाही मचाई अमेरिका में. अमेरिका के टेक्सस में टोरनेडो का तूफान इतना जोरदार था कि घरों की छतें और यहां तक कि ट्रक तक हवा में उड़ गए. सड़कों पर जगह-जगह पेड़ टूट कर गिरे हुए थे.