scorecardresearch
 

महिला की Private Photos पूर्व पति को देने का आदेश, भड़के यूजर्स

पति-पत्नी के बीच तलाक का ये मामला कोर्ट में है. पति ने जज से मांग की थी शादी की यादों के लिए उसे पत्नी की खास तस्वीरों वाला एक एल्बम उसे सौंपा जाए. इसके खिलाफ अब पत्नी ने आवाज उठाई है. उसका कहना है कि एल्बम में उसकी इंटीमेट तस्वीरें और पर्सनल मैसेज हैं.

Advertisement
X
Lindsay Marsh ने कोर्ट के फैसले पर जताई नाराजगी (Pic- Facebook)
Lindsay Marsh ने कोर्ट के फैसले पर जताई नाराजगी (Pic- Facebook)

25 साल साथ रहने के बाद एक महिला ने अपने पति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी. लेकिन इस दौरान जज ने पति की मांग पर महिला को ऐसा आदेश सुना दिया, जिसे सुनकर वह दंग रह गई. महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी सुनाई है.

महिला का नाम लिंडसे मार्श (Lindsay Marsh) और वह अमेरिका के Utah की रहने वाली हैं. लिंडसे ने बताया कि 25 साल साथ रहने के बाद अप्रैल 2021 में उन्होंने पति क्रिस मार्श से अलग होने का फैसला लिया. इसके लिए कोर्ट में अर्जी दी. 

सुनवाई के दौरान क्रिस ने कोर्ट से शादी की यादों को संजोए रखने के लिए कई चीजों को अपने साथ रखने की मांग की. इनमें एक फोटो एल्बम भी था जिसे कभी लिंडसे ने अपने पति को गिफ्ट किया था. इस एल्बम में लिंडसे मार्श की बिना कपड़ों की तस्वीरें भी थीं.

लिंडसे ने बताया कि उन्होंने शादी के शुरुआती वर्षों में इन तस्वीरों को लिया था और याद के लिए एक एल्बम में संजो कर रखा था. कुछ तस्वीरों में वो अकेली थीं तो कुछ में वह पति क्रिस के साथ थीं. लेकिन जब तलाक की बारी आई तो पति ने इस एल्बम को अपने साथ रखने का दावा दिया.

Advertisement
लिंडसे और क्रिस (Pic- Facebook/Lindsay Marsh)

लिंडसे कहती हैं कि हैरत की बात ये है कि जज ने पति के पक्ष में फैसला सुनाया. जज ने लिंडसे को आदेश दिया कि वह अपना Boudoir Album (इंटीमेट तस्वीरों वाला एल्बम) क्रिस को सौंप दें. इसमें लिंडसे की कई न्यूड फोटोज भी हैं.

डेली मेल के मुताबिक, जज ने ये फैसला पिछले महीने सुनाया. जिसके खिलाफ लिंडसे ने नाखुशी जाहिर की और इसको निजता का उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि वह फोटो एल्बम को जलाना चाहती हैं. इसके बाद जज ने अपने आदेश में कहा कि लिंडसे की तस्वीरों को एक थर्ड पार्टी से एडिट करवाकर क्रिस को सौंपा जाए. हालांकि, सोशल मीडिया पर महिलाएं और अन्य लोग इस फैसले के खिलाफ विरोध जता रहे हैं.

मतलब, लिंडसे की इंटीमेट तस्वीरों को एडिट कर दिया जाए, जिससे उनकी निजता बरकरार रहे. हालांकि, लिंडसे इससे भी इत्तेफाक नहीं रखती हैं. अपनी तस्वीरों को किसी तीसरे को सौंपना उन्हें नामंजूर है. फिलहाल, उन्होंने कोर्ट से आदेश पर फिर से विचार करने की अपील की है.

कर्मचारियों की निगरानी के लिए कंपनी ने टॉयलेट में लगवाए कैमरे, फोटोज लीक!

Advertisement
Advertisement