कोरोना महामारी के उपचार के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के ट्रायल पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रोक लगा दी है. WHO के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस ने कहा कि आमतौर पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और क्लोराईक्वीन दवाएं ऑटोइम्यून बीमारियों या मलेरिया के रोगियों के लिए सुरक्षित हैं, लेकिन हार्ट से जुड़ी समस्याओं पर इन दवाओं ने हानिकारक दुष्प्रभाव दिखाए हैं.
The Executive Group has implemented a temporary pause of the hydroxychloroquine arm within the Solidarity Trial while the data is reviewed by the Data Safety Monitoring Board: World Health Organisation (WHO) #COVID19 pic.twitter.com/pVZoCuWdoX
— ANI (@ANI) May 25, 2020
हाल में स्वास्थ्य क्षेत्र की मशहूर पत्रिका द लैंसेट में दावा किया गया था कि मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल आने वाली दवा क्लोरोक्वीन और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) का कोविड-19 के मरीजों के इलाज में फायदा मिलने का कोई सबूत नहीं है. उसने ताजातरीन रिसर्च का हवाला देते हुए दावा किया था कि मर्कोलाइड के बिना या उसके साथ भी ये दोनों दवाइयों के इस्तेमाल से कोविड-19 मरीजों की मृत्युदर बढ़ जाती है. ये रिसर्च करीब 15 हजार कोविड-19 मरीजों पर किया गया था.
कोरोना से जंग में जिस 'हथियार' को दुनिया ने ठुकराया, उसी को आजमाएगा भारत
वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक रिसर्च में पाया है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन लेने से कोविड-19 से संक्रमण की संभावना कम हो जाती है. इसके बाद भारत सरकार ने कोविड-19 से बचाव के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) के इस्तेमाल को और बढ़ाने का फैसला किया. ICMR ने मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा क्लोरोक्वीन और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) के इस्तेमाल के लिए नई संशोधित गाइडलाइन भी जारी की है.
ट्रंप का हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का कोर्स पूरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 से बचने के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) का सेवन करना हाल ही में बंद किया है. अच्छी बात यह है कि यह दवाई बीच में नहीं छोड़ी गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि व्हाइट हाउस में दो स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने इससे बचने के लिए दो सप्ताह का कोर्स लेना शुरू किया था. अब वो ठीक हैं इसलिए दवा लेना छोड़ रहे हैं.
ट्रंप ने बताया था, "मैं जिंक के साथ रोज एक गोली लेता हूं. यह पूछे जाने पर कि क्यों- इस पर उन्होंने जवाब दिया कि क्योंकि मैंने इसे लेकर अच्छा सुना है. कई अच्छी खबरें सुनी हैं.