scorecardresearch
 

ओबामा ने मेरे फोन कॉल रिकॉर्ड किए, जांच करे संसद : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस से उन आरोपों की जांच करने को कहा है कि 2016 के चुनावों के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनकी वायरटैपिंग की थी और उनके फोन कॉल पर निगाहें रखीं थी.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस से उन आरोपों की जांच करने को कहा है कि 2016 के चुनावों के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनकी वायरटैपिंग की थी और उनके फोन कॉल पर निगाहें रखीं थी.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सॉन स्पाइसर ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप आग्रह कर रहे हैं कि रूसी गतिविधियों की अपनी जांच के हिस्से के तौर पर संसदीय खुफियागीरी समितियां अपने निगरानी प्राधिकार का उपयोग यह निर्धारित करने में करें कि क्या 2016 में कार्यकारी शाखा जांच शक्तियों का दुरुपयोग किया गया था.'

स्पाइसर ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर के चुनाव से बस थोड़ा ही पहले संभावित राजनीति प्रेरित जांच से संबंधित रिपोर्टें बेहद परेशान करने वाली हैं. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा, जब तक इस तरह की निगरानी नहीं होती, ना तो व्हाइट हाउस और ना ही राष्ट्रपति इस पर कोई और टिप्पणी करेंगे.

Advertisement

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि पिछले साल चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके न्यूयॉर्क स्थित कार्यालय में फोन टैपिंग करवाई थी और उन्होंने इसकी तुलना वाटरगेट मामले से की. हालांकि ओबामा के प्रवक्ता केविन लेवाइस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने किसी अमेरिकी नागरिक के सर्विलांस का कभी कोई आदेश नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement