scorecardresearch
 

आपके Google और Yahoo डेटा को चेक कर रहा है अमेरिकाः रिपोर्ट

अमेरिका और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों ने लाखों ई-मेल तक पहुंचने के लिए याहू और गूगल जैसी मशहूर ई-मेल प्रदाताओं के संचार लिंकों में घुसपैठ की है. मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है.

Advertisement
X
गूगल और याहू
गूगल और याहू

अमेरिका और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों ने लाखों ई-मेल तक पहुंचने के लिए याहू और गूगल जैसी मशहूर ई-मेल प्रदाताओं के संचार लिंकों में घुसपैठ की है. मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने अपने ब्रिटिश समकक्ष जीसीएचक्यू के साथ मिलकर लाखों उपयोगकर्ताओं के एकाउंटों का डेटा हासिल करने के लिए डेटा लिंक तक घुसपैठ की है.

‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की स्पेशल रिपोर्ट में कहा कि इन लिंकों को टैप करके, एजेंसी ने लाखों उपयोगकर्ताओं जिनमें से ज्यादातर अमेरिकी शामिल हैं, के एकाउंटों से जानकारी एकत्र करने में सक्षम हुई. खबर में कहा गया कि एनएसए ने एकत्रित हुईं सभी जानकारियां अपने पास नहीं रखी लेकिन उसके पास फिर भी काफी जानकारियां हैं.

एनएसए ने हालांकि इन खबरों को खारिज किया है और इसके प्रमुख जनरल कीथ एलेक्जेंडर ने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसे क्रियाकलाप कभी नहीं हुए. गूगल और याहू ने इस पर चिंता व्यक्त की है.

वाशिंगटन पोस्ट ने कहा कि उनकी खबर सीआईए के भंडाफोड़ करने वाले एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक खुफिया दस्तावेजों और अमेरिकी सरकारी अधिकारियों से बातचीत पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement