scorecardresearch
 

US राष्ट्रपति चुनाव: विस्कॉन्सिन में दोबारा होगी वोटों की गिनती, ट्रंप बोले- ये तो घोटाला है

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव तहत विस्कॉन्सिन में पड़े वोटों की फिर से गिनती होगी और दोबारा होने वाली मतगणना में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की टीम भी शामिल होगी. दूसरी तरफ अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीन पार्टी की ओर से विस्कॉन्सिन में मतों की दोबारा गिनती की मांग को घोटाला करार देते हुए कहा कि लोग मतदान कर चुके हैं और अब चुनाव खत्म हो गया है.

Advertisement
X
ट्रंप ने विस्कॉन्सिन में हिलेरी को बहुत कम अंतर से हराया था
ट्रंप ने विस्कॉन्सिन में हिलेरी को बहुत कम अंतर से हराया था

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव तहत विस्कॉन्सिन में पड़े वोटों की फिर से गिनती होगी और दोबारा होने वाली मतगणना में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की टीम भी शामिल होगी. दूसरी तरफ अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीन पार्टी की ओर से विस्कॉन्सिन में मतों की दोबारा गिनती की मांग को घोटाला करार देते हुए कहा कि लोग मतदान कर चुके हैं और अब चुनाव खत्म हो गया है.

विस्कॉन्सिन में बहुत कम अंतर से जीते थे ट्रंप
ग्रीन पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार जिल स्टाइन ने मतों की दोबारा गिनती का दबाव बनाया था. वह मिशिगन और पेंल्सिवेनिया में भी मतों की दोबारा गिनती की मांग कर रही हैं. अमेरिका में 8 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने पेनसिलवेनिया और विस्कॉन्सिन में अप्रत्याशित रूप से बहुत कम मतों के अंतर से हिलेरी क्लिंटन पर जीत दर्ज की थी. मिशिगन में भी उनकी जीत का अंतर बहुत कम था.

Advertisement

ट्रंप बोले- चुनाव के नतीजे का सम्मान किया जाना चाहिए
न्यूयॉर्क के अरबपति ट्रंप अपनी जीत से पहले लगातार चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे थे. अब उन्होंने एक बयान में जोर देकर कहा कि चुनौती और गाली देने के बजाय चुनाव परिणाम का सम्मान किया जाना चाहिए. निर्वाचित राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि यह स्टाइन ने मतदान की दोबारा गिनती कराने के बहाने अपने खजाने को भरने के लिए 70 लाख डॉलर की तुलना में 59 लाख डॉलर जुटाए हैं. ट्रंप ने ग्रीन पार्टी की प्रत्याशी की ओर से दोबारा मतदान की याचिका डालने के एक दिन बाद कहा, 'लोगों ने मतदान कर दिया है और अब चुनाव खत्म हो गए हैं. हिलेरी क्लिंटन ने खुद ही चुनाव वाली रात यह बात स्वीकार की थी.'

हिलेरी मिशिगन, पेनसिलवेनिया में भी वोटों की दोबारा गिनती के समर्थन में
ग्रीन पार्टी की तरफ से वोटों की दोबारा गिनती की याचिका राज्य के चुनाव आयोग ने स्वीकार कर ली है. हिलेरी क्लिंटन के अभियान दल ने सुबह कहा था कि वे लोग ग्रीन पार्टी की ओर से मतों की दोबारा गिनती में शामिल होंगे. इसके अलावा उन्होंने मिशिगन और पेनसिलवेनिया में भी मतों की दोबारा गिनती का समर्थन करेंगे.

Advertisement
Advertisement