scorecardresearch
 

अमेरिका ने ओसामा के बेटे हमजा पर रखा 7 करोड़ रुपये का इनाम

अमेरिका ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के बारे में जानकारी देने वाले को 1 मिलियन डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया.

Advertisement
X
एबटाबाद में अमेरिकी सील कमांडों ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था
एबटाबाद में अमेरिकी सील कमांडों ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था

आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका ने भी अपनी जंग तेज कर दी है. अमेरिका ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के बारे में जानकारी देने वाले को 1 मिलियन डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया. यानि करीब 7 करोड़ रुपए का इनाम आतंकी संगठन के उभरते हुए नेता पर रखा गया है.

जिहाद के क्राउन प्रिंस के नाम से कुख्यात हमजा बिन लादेन के ठिकानों को ढूंढने की कोशिश अमेरिका कई सालों से कर रहा है. कभी कहा जता है कि वह पाकिस्तान में है तो कभी अफगानिस्तान या ईरान में उसके होने की खबर आती रहती है, लेकिन अभी तक वह अमेरिका के हत्थे नहीं चढ़ा है.

हमज़ा, ओसामा की तीन जीवित पत्नियों में से एक खैरिया सबार का बेटा है, जो एबटाबाद के एक परिसर में अपने पति ओसामा बिन लादेन के साथ रह रही थी. पिछले साल अगस्त में खबर आई थी कि हमजा बिन लादेन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमले के गुनहगार अपहरणकर्ता मोहम्मद अट्टा की बेटी के साथ शादी रचाई है.

Advertisement

द गार्डियन से बात करते हुए ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाइयों अहमद और हसन अट्टा ने  शादी की पुष्टि की थी. अहमद अट्टा का कहना था कि उसे ये जानकारी मिली है कि हमजा बिन लादेन ने मोहम्मद अट्टा की बेटी से शादी की है। ये बता पाना मुश्किल है कि हमजा बिन लादेन कहां है, लेकिन वो अफगानिस्तान में हो सकता है,

ओसामा बिन लादेन के सौतेल भाइयों का दावा था कि अल कायदा संगठन में हमजा किसी महत्वपूर्ण पद पर है. हमजा बिन लादेन ने कसम खाई है कि वो अपने पिता के हत्यारों से बदला लेगा. बता दें कि 2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सील कमांडों ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.

Advertisement
Advertisement