scorecardresearch
 

'अवैध प्रवेश और Visa का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं...', भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर वापस भेजने पर US दूतावास की सफाई

अमेरिका में बसे एक प्रवासी भारतीय (NRI) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया, जिसके बाद यह मुद्दा तेजी से चर्चा में आ गया. घटना के बाद विवाद शुरू होने पर भारत में अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी किया है.

Advertisement
X
भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर वापस भेजा गया (Photo: X)
भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर वापस भेजा गया (Photo: X)

अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट से एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर वापस भारत भेजे जाने की घटना ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. इस मामले को लेकर अमेरिका में बसे एक प्रवासी भारतीय (NRI) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया, जिसके बाद यह मुद्दा तेजी से चर्चा में आ गया.

Advertisement

वीडियो में छात्र को रोते और अधिकारियों द्वारा हथकड़ी लगाए देखा गया. इस घटना के वायरल होते ही अमेरिका स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने संज्ञान लिया और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क साधा.

US दूतावास ने दी सफाई

घटना के बाद विवाद शुरू होने पर भारत में अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि अमेरिका में वैध यात्रियों का स्वागत है, लेकिन अवैध प्रवेश, वीजा के दुरुपयोग या अमेरिकी कानूनों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दूतावास ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "संयुक्त राज्य अमेरिका में वैध यात्रियों का स्वागत जारी है, लेकिन अमेरिका आने का कोई अधिकार नहीं है. अवैध रूप से प्रवेश करना, वीजा का दुरुपयोग करना या अमेरिकी कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." 

NRI ने जताई नाराज़गी

वीडियो साझा करने वाले NRI और सामाजिक उद्यमी कुणाल जैन ने लिखा, "मैंने देखा कि एक युवा भारतीय छात्र को नेवार्क एयरपोर्ट से वापस भेजा गया, उसे हथकड़ी लगाई गई थी, वह रो रहा था और उसके साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया गया. वह अपने सपनों को पूरा करने आया था, किसी को नुकसान पहुंचाने नहीं. बतौर NRI मैं खुद को असहाय और दुखी महसूस कर रहा था. यह एक मानवीय त्रासदी है."

Advertisement

जैन ने दावा किया कि छात्र हरियाणवी में बात कर रहा था और कह रहा था कि वह पागल नहीं है, लेकिन अधिकारी उसे मानसिक रूप से अस्थिर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

हर दिन लौटाए जा रहे हैं छात्र?

कुणाल जैन ने यह भी बताया कि ऐसी घटनाएं अब हर दिन की बात हो गई हैं. उन्होंने लिखा, "हर दिन 3-4 ऐसे मामले हो रहे हैं. छात्र सुबह वीज़ा लेकर उड़ान भरते हैं, लेकिन अगर वे अधिकारियों को अपने दौरे का स्पष्ट कारण नहीं समझा पाते, तो शाम की उड़ान से हथकड़ी लगाकर वापस भेज दिए जाते हैं."

भारतीय वाणिज्य दूतावास की प्रतिक्रिया

न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वे इस मामले की जानकारी के बाद स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं. वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर लिखा, "हमें सोशल मीडिया पोस्ट्स से जानकारी मिली है कि एक भारतीय नागरिक को नेवार्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर परेशानी हो रही है. हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और भारतीय नागरिकों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं." 

विदेशी छात्रों पर अमेरिका की सख्ती

बता दें कि हाल के दिनों में अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर कार्रवाई तेज हुई है. कई छात्रों के वीजा बिना पूर्व सूचना के रद्द किए जा रहे हैं. इनमें कुछ मामलों में प्रोपलस्तीन विरोध प्रदर्शन और ट्रैफिक उल्लंघन जैसे कारण सामने आए हैं. इससे छात्र कानूनी उलझनों और मानसिक दबाव का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

यह मामला न केवल भारत-अमेरिका रिश्तों के एक संवेदनशील पहलू को उजागर करता है, बल्कि विदेश में पढ़ाई के लिए जाने वाले भारतीय युवाओं की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर भी सवाल उठाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement